सर्दी के मौसम में वरदान बनने वाली इलेक्ट्रिक्ल इमर्शन रॉड का पानी क्या आप भी पीते हैं, जान लिजिये electric immersion water heating rod की general knowledge वाली बात
The Blue Tick : electric immersion water heating rod : सर्दी के इस मौसम में शार्ट कट के साथ साथ इंसान सहूलियत को ढूंढता हैं, कई बार इंसान इमर्शन रॉड वहीं रॉड जिसका उपयोग हम गर्म पानी पीने के लिए करते हैं, उसका पानी पीने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि इसका पानी पीना कैसा रहता हैं, क्या इससे गर्म किया गया पानी सहीं भी हैं या नहीं।
क्या कभी आपके मन में आया कि इस पानी को पीना भी चाहिए या नहीं। आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे कि इमर्शन रॉड immersion rod का पानी होता कैसा हैं, पीना भी चाहिए या नहीं। आगे बढ़ने से पहले आपको सजग कर दें, कि हमने ये जानकारी इंटरनेट पर पढ़ी हैं, ऐसे में हम आपके आगे वहीं बता रहे हैं जो हमने पढ़ा, लेकिन हम किसी प्रकार की पुष्ठि नहीं करते है। अधिक जानकारी के लिए आप विशेषज्ञ से भी संपर्क करके उनसे जानकारी ले सकते है।
हम सर्दियों में इलेक्ट्रिक इमर्शन रॉड का उपयोग करते हैं, लेकिन कभी सोचा है कि इमर्शन रॉड electric immersion rod से गर्म किया गया पानी पीया भी जा सकता है या नहीं? rod इमर्शन रॉड से गर्म किया हुआ water पानी पीने पर क्या होगा? अगर ऐसा नहीं है, तो आज हम इन्हीं सवालों के जवाब देंगे।
पानी में घुलनशील खनिज (मुख्य रूप से Ca और Mg साल्ट और Ca और Mg बाइकार्बोनेट) और अस्थायी कठोरता होती है। ऐसे में बाइकार्बोनेट पानी उबलने पर अघुलनशील कार्बोनेट बन जाता है। इसके अलावा, बिना गर्म किए हुए पानी में घुली हुई गैसें (ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, क्लोरीन और कार्बन डाइऑक्साइड) होते हैं, जो पानी के उबलने से बाहर निकल जाते हैं।
पानी उबलने after boiling water और घुली हुई गैसों के हटने के बाद बची हुई स्थायी कठोरता पानी के ऑर्गेनोलेप्टिक प्रोपर्टीज को बदल देती है, जिससे पानी एक फ्लैट टेस्ट flat taste में बदल जाता है। ऐसे में इमर्शन रॉड immersion rod से गर्म किया गया पानी आपके लिए हानिकारक नहीं हो सकता। लेकिन इसका स्वाद निश्चित रूप से बदल जाता है।
रॉड में एल्युमीनियम का होता है इस्तेमाल
इमर्शन रॉड से गर्म होने वाला पानी भी बैक्टीरिया को मारता है, लेकिन पानी में मौजूद धातुओं और रसायनों को नहीं मारता। याद रखें कि एल्युमीनियम, रॉड का हिस्सा जो आप पानी में डालते हैं, जीवों के लिए पूरी तरह से हानिरहित है।
डिस्कलेमर : ये जानकारी इंटरनेट से ली गई हैं, द ब्लयू टिक किसी प्रकार के दावों की पुष्ठि नहीं करता हैं, अधिक जानकारी के लिए आप किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते है। हम आपको ऐसा कभी नहीं कहते कि आप ऐसा पानी पीओ या ना पीओ, आपके शरीर पर पड़ने वाले साकारात्मक और नाकारात्मक प्रभाव आपके अपने जोखिम पर है, इसलिए कुछ भी करने से पहले चिकित्सक या फिर विशेषज्ञ से जरुर विचार विमर्श कर लिया कीजिए।