The Blue Tick

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज, होली पर मिलेगा DA मे वृद्धि का तोहफा!

होली के त्योहार में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है और इस बार सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की संभावना भी जताई जा रही है।

 | 
click here to follow us

The Blue tick: 7th Pay Commission DA Hike News: अगर आप खुद केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार होली से पहले महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी कर सकती है, जो जनवरी-जून 2025 की सैलरी के तहत लागू होगी। सरकार हर साल दो बार डीए में संशोधन करती है-पहली बढ़ोतरी जनवरी में और दूसरी जुलाई में होती है। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान आमतौर पर मार्च और सितंबर-अक्टूबर के महीनों में किया जाता है।

डीए बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य महंगाई दर के हिसाब से कर्मचारियों की क्रय शक्ति बनाए रखना है। अगर सरकार 2% की वृद्धि करती है, तो वर्तमान 53% महंगाई भत्ता बढ़कर 55% हो जाएगा। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस साल होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही इस पर घोषणा कर सकती है। पिछली बार अक्टूबर 2024 में सरकार ने डीए में 3% की बढ़ोतरी की थी, जिसे 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया था। उस समय महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था। सरकारी पेंशनर्स को भी समान दर से महंगाई राहत (DR) दी जाती है। अब देखना होगा कि इस बार होली से पहले सरकार कर्मचारियों को कितनी राहत देती है।

सैलरी पर कितना असर पड़ेगा?
महंगाई भत्ते में यद‍ि सरकार की तरफ से 2% का इजाफा क‍िया जाता है तो इसका असर आने वाले समय में उनकी सैलरी पर पड़ेगा. उदाहरण के ल‍िये एंट्री-लेवल कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है तो उसे मौजूदा 53% DA के ह‍िसाब से हर महीने 9,540 रुपये म‍िलते हैं. 2 प्रत‍िशत डीए बढ़ने के बाद यह डीए 9,900 रुपये महीना हो जाएगा. यानी हर महीने म‍िलने वाले डीए में 360 रुपये महीने की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसी तरह यद‍ि क‍िसी की बेस‍िक सैलरी 30,000 रुपये महीना है तो उसका 15,900 रुपये का डीए बढ़कर 16,500 रुपये महीने हो जाएगा.

क्यों बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता?
महंगाई बढ़ने के साथ कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा जरूरी होता है. सरकार हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में डीए की समीक्षा करती है. DA का सीधा संबंध महंगाई दर और जीवन यापन की लागत से होता है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलता है. कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्‍ते को 3 प्रत‍िशत बढ़ाकर 56 प्रत‍िशत क‍िया जा सकता है.

कैसे होती है महंगाई भत्‍ते की कैलकुलेशन?
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के 12 महीनों के औसत में जून 2022 तक हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर तय की जाती है. हालांकि केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को भत्तों में संशोधन होता है. लेकिन आमतौर पर इसकी घोषणा मार्च और सितंबर में की जाती है. साल 2006 में केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की कैलकुलेशन के ल‍िए सूत्र में बदलाव किया था. 

7th pay commission latest news

7th Pay Commission pdf

7th Pay Commission in Hindi

7th Pay Commission News

7th Pay Commission website

7th Pay Commission Pay Matrix

7th Pay Commission Calculator

7th Pay Commission Table

DA Hike News In Hindi

DA hike central government

DA latest News today

DA hike News

Da order

DA hike 2025 pdf

Da calculator

DA hike central government 2025