EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च, पेंशनर्स और कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा, केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान
The Blue Tick: EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने नए वर्जन EPFO 3.0 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार EPFO में बड़े बदलाव कर रही है, जिससे कर्मचारियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी। इस नए वर्जन के आने के बाद EPFO मेंबर्स को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उनकी प्रक्रिया और अधिक सरल हो जाएगी।
EPFO बनेगा बैंक के समान
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि EPFO 3.0 के आने से यह एक बैंक के समान कार्य करेगा। जैसे बैंक में ट्रांजैक्शन किए जाते हैं, वैसे ही EPFO मेंबर्स अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से अपने सभी काम निपटा सकेंगे। इससे कर्मचारियों को अपने PF से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय या अपने एम्प्लॉयर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
ATM से पैसा निकालने की सुविधा
नए सुधारों के तहत EPFO मेंबर्स को अपने PF फंड से पैसा निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में EPFO खाताधारक अपने पैसे को सीधे ATM से निकाल सकेंगे। यह सुविधा EPFO में एक बड़ा बदलाव लाएगी, जिससे कर्मचारी आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार फंड एक्सेस कर सकेंगे।
EPFO में लगातार हो रहे सुधार
ये घोषणाएं केंद्रीय मंत्री ने हैदराबाद में EPFO के तेलंगाना जोनल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में EPFO में कई सुधार किए जा रहे हैं, जिससे शिकायतें कम हो रही हैं और सेवाएं अधिक पारदर्शी एवं सरल हो रही हैं।
उन्होंने फंड ट्रांसफर, क्लेम ट्रांसफर, नाम में सुधार और किसी भी बैंक से पेंशन की निकासी जैसी नई सुविधाओं का भी जिक्र किया। इन सुधारों के बाद EPFO की कार्यप्रणाली अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बन रही है, जिससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।