Haryana Clerk Strike: 23 दिनों से हड़ताल कर रहे लिपिकों पर सरकार की सख्ती अब नो वर्क नो पेय के आर्डर जारी

 हरियाणा में क्लर्क आज 23वें दिन भी हड़ताल पर हैं, तीसरे दौर की वार्ता कल विफल हो चुकी है। इस बीच अब सरकार ने क्लर्क पर सख्ती करनी भी शुरु कर दी है
 | 
click here to follow us
The Blue Tick : डिजिटल डेस्क। Haryana Clerk Strike: हरियाणा में क्लर्क आज 23वें दिन भी हड़ताल पर हैं, तीसरे दौर की वार्ता कल विफल हो चुकी है। इस बीच अब सरकार ने क्लर्क पर सख्ती करनी भी शुरु कर दी है। सरकार की तरफ से डीसी के मार्फत हर जिले से ये डेटा क्लेक्ट किया गया था कि आखिर किस जिले में कितने क्लर्क है।

अब सरकार की तरफ से एक कदम और बढ़ाते हुए हड़ताल पर गए क्लर्क पर सख्ती करते हुए नो वर्क नो पेय के आर्डर जारी कर दिये है। यानि काम नहीं तो वेतन नहीं। ऐसे में अब माना जा रहा हैं कि 23 दिनों के बाद हड़ताली कर्मचारियों पर सरकार सख्ती के मूड में है।
 

इससे पहले हरियाणा में हर जिला लेवल पर क्लर्क धरने पर बैठे है। कई जगह क्रमिक अनशन भी चल रहा है। क्लर्क से संबंधित एसोसिएशन की तरफ से कल ही सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई थी। क्लर्क का कहना है कि उन्हें 35400 का पे—ग्रेड चाहिए, जबकि कल हुई बातचीत में ये भी निकल कर सामने आया था कि सरकार कह रही है कि एक स्टैप उपर 21700 का स्केल दे देते है, लेकिन क्लर्क तैयार नहीं हुए। 

Clerk Haryana

भूख हड़ताल करते हुए जताई नाराजगी
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। धरने के 23वें दिन की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की 8वीं पुण्यतिथी पर उनको याद किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया।

 

धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष भरा रहा है, हमें उनकी जीवनी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। डॉ. कलाम के अनुसार अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पडे़गा, 

हमें भी उसी को धारण करते हुए अपने मिशन को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आज हमारा हमारे हकों के लिए किया जा रहा संघर्ष भी इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। सरकार हमारें हकों को छिनकर हमें ही डरा धमका रही है उसकी हम कडे़ शब्दों में निंदा करते हैं। तीन दौर की वार्ता विफल होने के बावजूद भी आज प्रत्येक लिपिकिय वर्ग के कर्मचारी का हौसला बुलन्द है तथा प्रत्येक कर्मचारी तब तक काम पर नहीं लोटेंगा जब तक वह अपने हक प्राप्त नहीं कर लेगा।


उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया तथा शिक्षा विभाग के सहायक राजेन्द्र ढांडा ने कहा कि सरकार समानजनक वेतनमान ना देकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। राज्य कोषाध्यक्ष सुनील गुज्जर ने बताया कि धरने के 23वें दिन शिक्षा विभाग के लिपिक प्रोमिला, सोनू, प्रदीप बैनिवाल, श्यामू तथा राजो भूख हड़ताल पर रहें। 

क्लर्क एसोसिएशन की सरकार के साथ बैठकें हो चुकी
क्लर्क एसोसिएशन की सरकार के साथ बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 13 जुलाई को मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव के आवास पर हुई थी और आखिरी बैठक 21 जुलाई को हुई थी. मिनी सचिवालय में लंबी चर्चा हुई थी, लेकिन इन दोनों बैठकों में कोई समाधान नहीं निकल सका.

एसोसिएशन और सरकार के बीच अब तक 3 दौर की बातचीत हो चुकी है
हरियाणा में क्लर्क एसोसिएशन और सरकार के बीच अब तक 3 दौर की बातचीत हो चुकी है. कल भी सुबह से शाम तक बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन सरकार ने 35400 ग्रेड देने से साफ इनकार कर दिया है. इससे यह भी साफ हो गया कि सरकार वेतनमान तो बढ़ाएगी, लेकिन उतना नहीं, जितना वह मांग रही है। बैठक में शामिल क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार ने उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया. मांगों को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लिपिक संघ अपनी हड़ताल जारी रखेगा।

300 करोड़ का नुकसान हुआ है
हरियाणा में 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज 23 दिन पूरे हो गए हैं. हड़ताल के कारण 105 तहसीलों समेत सभी तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम ठप हो गया है। इससे राज्य को 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

रजिस्ट्रियों से 11 हजार करोड़ की आय
प्रदेश में हर साल करीब 8 लाख रजिस्ट्री होती हैं। इससे सरकार को करीब 11 हजार करोड़ की कमाई होती है. क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 55 हजार रजिस्ट्री का काम रुक गया है. इससे करीब 4500 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

click here to join our whatsapp group
News Hub