Sarkai Naukri करना चाहते हो, तो देरी किस बात की, 12,121 निकली बंपर भर्तियां
The Blue Tick : 1 August 2025 : Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए RPSC Recruitment 2025 एक बड़ा मौका लेकर आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरुवार को पांच अलग-अलग विभागों में कुल 12,121 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए हैं। इन भर्तियों में वरिष्ठ अध्यापक, प्राध्यापक/कोच, सहायक कृषि अभियंता, पशु चिकित्सा अधिकारी, और उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर जैसे पद शामिल हैं।
किस पद पर कितनी वैकेंसी निकली है:
सहायक कृषि अभियंता (AAE : कृषि विभाग): 281 पद
पशु चिकित्सा अधिकारी (VMO : पशुपालन विभाग): 1100 पद
उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर (SI/Platoon : गृह विभाग): 1015 पद
प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग): 3225 पद
वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher : माध्यमिक शिक्षा विभाग): 6500 पद
कुल पद: 12,121
आवेदन की तिथियां (Apply Date Schedule):
सहायक कृषि अभियंता : 28 जुलाई से 26 अगस्त 2025
पशु चिकित्सा अधिकारी : 5 अगस्त से 3 सितंबर 2025
उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर : 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025
प्राध्यापक एवं कोच : 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025
वरिष्ठ अध्यापक : 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025
पूर्व में जारी कुछ प्रमुख भर्तियां (2025):
13 फरवरी : व्याख्याता भर्ती
18 मार्च : डिप्टी कमांडेंट
2 अप्रैल : जूनियर केमिस्ट और सहायक विद्युत निरीक्षक
महत्वपूर्ण दिशा:निर्देश:
RPSC सचिव के अनुसार, ये भर्तियां विभिन्न विभागों से प्राप्त मांगों के अनुसार की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी उम्मीदवार आवेदन से पहले संबंधित पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और पात्रता की जांच अवश्य करें। यदि कोई अभ्यर्थी बिना पात्रता के आवेदन करता है, तो उसे आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट:
भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स और नोटिफिकेशन के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट [rpsc.rajasthan.gov.in] पर विजिट करें।
जरूरी बातें:
(1) पदों की कुल संख्या : 12,121
(2) आवेदन तिथियां : 28 जुलाई से 17 सितंबर तक अलग:अलग पदों के लिए
(3) पात्रता : शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार
(4) डिबार पॉलिसी : गलत आवेदन करने पर आयोग की सख्ती
(5) वेबसाइट : rpsc.rajasthan.gov.in
अगर आप राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।