pakistan vs west indies : ओवर में तीन विकेट! किसने पलट दिया मैच
The Blue Tick : Updated on 1 August 2025 : pakistan vs west indies : लॉडरहिल में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान (Pakistan) को वेस्टइंडीज़ (West Indies) पर 14 रन से जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए, जिसमें सैम अयूब (Saim Ayub) ने 38 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 164 रन पर ही सिमट गई।
जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) और डेब्यू कर रहे ज्वेल एंड्रयू (Jewel Andrew) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। लेकिन नवाज़ ने 12वें ओवर में कमाल कर दिया — पहले एंड्रयू को आउट किया, फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर चार्ल्स और गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) को चलता कर दिया।
कप्तान शाई होप (Shai Hope) अगले ओवर में आउट हो गए। इस तरह वेस्टइंडीज़ ने 5 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। नवाज़ ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए और सैम अयूब (Saim Ayub) ने 2 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और सूफियान मुकीम को भी 1-1 सफलता मिली।
पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाज़ी में सैम अयूब (Saim Ayub) के अलावा शाहिबज़ादा फरहान ने 14, फखर ज़मान (Fakhar Zaman) ने 28, हसन नवाज़ ने 24, और फहीम अशरफ ने 16 रन बनाए। कप्तान आगा सलमान 11 रन पर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज़ की ओर से शमार जोसेफ (Shamar Joseph) ने 3 विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को 1-1 विकेट मिला।
अब सीरीज़ के बाकी दो मुकाबले शनिवार और रविवार को लॉडरहिल में ही खेले जाएंगे।