The Blue Tick

saal wala fastag : 15 रुपये में करना चाहते FASTag से टोल प्लाजा पार, तो जानिये नया अपडेट

टोल प्लाज़ा की झंझट, 3000 रुपए में मिलेगा FASTag एनुअल पास
 | 
click here to follow us

The Blue Tick, नई दिल्ली:  अगर आप रोजाना हाईवे पर सफर करते हैं और बार-बार FASTag रिचार्ज कराने से परेशान हैं तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) और NHAI ने घोषणा की है कि 15 अगस्त से यात्रियों को FASTag Annual Pass (FASTag Annual Pass) की सुविधा मिलेगी। इस पास की कीमत 3000 रुपए होगी और इसके जरिए एक साल तक या फिर 200 टोल क्रॉसिंग तक बिना अतिरिक्त शुल्क यात्रा की जा सकेगी।

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि इस नई सुविधा से टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारें कम होंगी और ड्राइवरों का अनुभव पहले से ज्यादा सहज और सुविधाजनक बनेगा।

 

FASTag Annual Pass के जरिए यात्रियों को कई फायदे होंगे। सबसे बड़ी राहत यह है कि बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। अगर हिसाब लगाया जाए तो प्रति टोल औसतन 15 रुपए खर्च पड़ेगा जबकि अभी यह शुल्क 50 से 100 रुपए तक जाता है। इससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा।

 

पास को खरीदने के लिए यात्री NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप (Rajmarg Yatra App) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां FASTag ID या वाहन नंबर से लॉगिन करने के बाद UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान किया जा सकेगा। भुगतान सफल होते ही पास मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा और एक SMS नोटिफिकेशन भी मिलेगा।

 

यह सुविधा केवल राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर लागू होगी। उदाहरण के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक, मुंबई-सूरत और मुंबई-रत्नागिरी हाईवे पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन राज्य हाईवे या निजी टोल रोड पर यह पास मान्य नहीं होगा। जैसे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे या मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे।

यह पास सिर्फ निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए होगा। इसकी वैधता 200 ट्रिप या फिर एक साल होगी, जो भी पहले पूरा हो। पास न तो ट्रांसफरेबल होगा और न ही रिफंडेबल। इसकी अवधि पूरी होने पर यात्रियों को दोबारा पास खरीदना होगा।

इस नई सुविधा से हाईवे यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। NHAI का मानना है कि इससे टोल प्लाज़ा पर ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा और लोगों का समय बच सकेगा।