The Blue Tick

family id split : फैमिली आईडी अलग करवाने में अब सरपंच के साइन की भी होगी पॉवर,आ गया नया निर्देश

फैमिली आईडी अलग करवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब एक नई अपडेट आ गई हैं, अब फैमिली आईडी अलग हो सकेगी, बशर्ते आपकी शादी हुई हो। इतना ही नहीं, इस काम के लिए सरपंच की पॉवर भी चलेगी। सरपंच के एक साइन से ही काम हो जायेगा।
 | 
click here to follow us

The Blue Tick : family id split :  फैमिली आईडी parivar pehchan patra अलग करवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब एक नई अपडेट आ गई हैं, अब फैमिली आईडी अलग हो सकेगी, बशर्ते आपकी शादी हुई हो। इतना ही नहीं, इस काम के लिए सरपंच की पॉवर भी चलेगी। सरपंच के एक साइन से ही काम हो जायेगा।

अब शादी के बाद एक रिक्वेस्ट से पति की फैमिली आईडी में महिला का नाम शामिल हो जाएगा। इसके बाद पिता की फैमिली आईडी से स्वतः उसका नाम बाहर हो जाएगा। बिना शादी प्रमाणपत्र के भी सरपंच की अनुशंसा व शपथ पत्र के सहारे भी फैमिली आईडी में नाम जुड़ेगा। तलाकशुदा महिला की अपनी अलग से फैमिली आईडी बनेगी।

मानव सूचना एवं संसाधन विभाग भिवानी के जिला समन्वयक खुशवंत सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में लगातार नए विकल्प परिवारों को फैमिली आईडी बनवाने के लिए दिए जा रहे हैं। अब ताजा विकल्प के अनुसार किसी भी महिला की शादी होने पर वह हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर मैरिज ऑप्शन में एक रिक्वेस्ट डालेगी। इसके साथ उसे अपने पति और खुद का आधार कार्ड नंबर दर्ज कराना होगा।

महिला को सरपंच की अनुशंसा और खुद का शपथ पत्र भी देना होगा। अगर महिला ने अपना शादी प्रमाणपत्र बनवाया है तो उसे भी अपलोड कर सकती है। अन्यथा बिना शादी प्रमाणपत्र के भी अब महिला अपना नाम पति की फैमिली आईडी में जुड़वा सकेंगी।

तलाकशुदा महिलाएं खुद अपने स्थायी और अस्थायी पते पर अलग से फैमिली आईडी बनवा सकेंगी। अगर तलाकशुदा महिला के साथ कोई बच्चे हैं तो उनका नाम भी वह अपनी फैमिली आईडी में शामिल करवा सकेंगी। इसके लिए उस महिला को सिर्फ तलाक के कागजात ही पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। भिवानी जिले में 3.72 लाख परिवारों की फैमिली आईडी बन चुकी है।