The Blue Tick

क्या आपके चावल के बर्तन से भी निकलती हैं चींटी, काली और लाल चींटी देती हैं बड़े भौकाल का इशारा, समझ जाये तो बच जायेंगे नुकसान से, जानिये अंदर की बात general knowledge questions के साथ

 | 
click here to follow us
The Blue Tickgeneral knowledge questions चींटी तो आपने देखी ही होगी, इसे हम साधारण भाषा में कीड़ी भी कह देते हैं, आपने कहावत भी सुनी होगी कि तुम्हें मैं चींटी की तरह मसल दूंगा, लेकिन क्या आपको पता है कि चीं​टी की दस्तक जब भी घर में होती हैं तो कुछ ना कुछ संकेत होते हैं, ये संकेत अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के होते है। आज हम इसी पर बात करेंगे कि कौन सी चींटी किस प्रकार के संकेत देती है। 

 

 

वैसे आपको चींटी के तमाम पहलूओं से तो रुबरु करवायेंगे ही साथ ही आपको कुछ रौचक जनरल नॉलेज के सवाल जवाब भी बताएंगे। ऐसा बताने के पीछे का मकसद ये हैं कि आप महत्वपूर्ण बातों को भी इस चींटी वाले पहलू के साथ जान पाओ।


 

क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए वरदान है। इन दिनों, प्रतिभागी अपने जीके को बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को बहुत सर्च कर रहे हैं। हम भी कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद करने वाले सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।


सवाल 1— क्या कोई जानवर है जिसके दूध का कभी दही नहीं जमता?
जवाब 1: दरअसल, ऊंटनी का दूध कभी दही नहीं जमता।

 
सवाल 2: रात में किस पक्षी को बिल्कुल दिखाई नहीं देता?
जवाब 2: रात में वह पक्षी मुर्गा बिल्कुल नहीं दिखाई देता। 

सवाल 3: भारत की सबसे चौड़ी नदी बताओ।
जवाब 3: भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र नहीं है। 

सवाल 4: सबसे अधिक ऑक्सिजन कौन सा पेड़ देता है?
जवाब 4: बताओ कि पीपल का पेड़ सबसे अधिक ऑक्सिजन प्रदान करता है। 

सवाल 5: क्या कोई वस्तु पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब 5: परछाई किसी भी तरह गीली नहीं होती।

सवाल 6: कौन सी खाद्य सामग्री आधे खाने पर भी 'पूरी' रहती है? 
जवाब छह: याद रखें कि छोले-पूरी वाली पूरी आधी खाने के बाद भी रहती है।

सवाल 7 - घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
जवाब 7 - धन लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलने वाली है. जब भी घर में काली चीटियां निकलती दिखें उन्हें आटा और शक्‍कर खाने के लिए डालें.


 

शास्त्र में घर में बार-बार चीटियों का आना भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं. इनके रंग और घर में इनके आगमन के स्थान से पहचान सकते हैं कि ये संकेत शुभ है या अशुभ. आइए जानते हैं.

काली चीटियों का घर में पश्चिम दिशा से निकलना जल्द विदेश यात्रा का संकेत देती है. काली चीटियों को ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार जब चींटियां चावल के भरे बर्तन में से निकले तो यह शुभ माना जाता है. ये धन वृद्धि का संकेत होता है. ये आर्थिक तंगी दूर होने का इशारा करती हैं.

लाल चीटियों का घर में प्रवेश करना अच्छा नहीं माना जाता है. कहते ये आने वाली बड़ी मुसीबतों जैसे धन हानि, विवाद का संकेत है. वैसे लाल चीटियां घर में होना शुभ नहीं होता लेकिन अगर ये लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाते हुए दिखे तो ये शुभ संकेत होता है. कहते हैं ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को अपने साथ ले जाती है. इसका अर्थ है जीवन में कुछ प्रगति होने वाली है.

शास्त्रों के अनुसार घर में काली चीटियों का ऊपर की ओर जाने का मतलब होता है जीवन में विकास, सुख, शांति, समृद्धि में वृद्धि होगी. वहीं दीवार पर नीचे की ओर उतर रही चीटिंया घाटे और नकारात्मक सूचना का संकेत देती हैं.

काली चीटियों का घर में निकलना सुख और ऐश्वर्य का संकेत भी माना जाता है. साथ ही काली चीटियों को भोजन देना पुण्य कमाने के समान होता है. लाल और काली चींटियों का अचानक निकलना कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देता है. कहते हैं कि चींटियां छत से निकती हुई दिखाई दे तो ये धन लाभ और संपत्ति में बढ़ोत्तरी का संकेत होता है. साथ ही भौतिक सुख जैसे वैसवाल 


 

शास्त्र कहते हैं कि घर में बार-बार चीटी आना भविष्य में कुछ होगा। आप इनके रंग और घर में उनके आगमन के स्थान से ये संकेत शुभ या अशुभ आप जान सकते हैं। काली चीटियों का घर में पश्चिम दिशा से निकलना जल्द ही विदेश जाना है। काली चीटी धन का प्रतीक है। शास्त्रों के अनुसार चावल के बर्तन से चींटियों का निकलना शुभ है। ये धन की वृद्धि का संकेत है। ये धन की कमी को दिखाते हैं।

लाल चीटियों को घर में आना अच्छा नहीं लगता। कहते हैं कि विवाद और धन की हानि आने वाली बड़ी समस्याओं का संकेत है। लाल चीटियों को घर में नहीं रखना अच्छा नहीं है, लेकिन मुंह में अंडा लेकर बाहर जाना अच्छा संकेत है। कहते हैं कि ये घर से बुरी ऊर्जा ले जाते हैं। इसका मतलब है कि जीवन में कुछ बदलाव होने वाले हैं।

शास्त्रों के अनुसार घर में काली चीटियों का ऊपर की ओर जाने का अर्थ है कि आप जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और विकास देखेंगे। वहीं दीवार पर नीचे की ओर उतर रही चीटिंया नुकसान और बुरा बताती हैं।काली चीटियों को सुख और ऐश्वर्य का संकेत भी माना जाता है। काली चीटियों को भोजन देना भी शुभ कार्य है। काली और लाल चींटियों का अचानक निकलना कई संकेत देता है।

कहते हैं कि छत से निकलने वाली चींटियां धन लाभ और संपत्ति में वृद्धि का संकेत हैं। साथ ही भौतिक सुख, जैसे वैवाहिक सुख और संतान से जुड़े कार्य पूरे होंगे।


अगर घर में काली चींटी है, तो उसे आटा और शक्कर मिलाकर खिलाएं। कहते हैं कि इससे खुशी मिलती है और कोई भी बंधन नहीं रहता। वैवाहिक जीवन में खुशियां, संतान से जुड़े कार्य पूर्ण होंगे. काली चींटियों अगर घर में हो तो इन्हें आटा और शक्कर मिलाकर जरूर खिलाएं. कहते हैं इससे व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है और खुशहाली आती है.

डिस्कलेमर : ये जानकारी इंटरनेट से ली गई हैं, द ब्लयू टिक किसी प्रकार का जिम्मेवार नहीं है। ना हम आपके फायदे के लिए जिम्मेवार होने का दावा करते हैं और ना ही नुकसान के लिए। अधिक जानकारी के लिए आप किसी पंडित या बुद्धिजीवी से संपर्क कर सकते है।