Rahul Gandhi In Haryana : बाइक मैकेनिक और ट्रक ड्राइवर से चर्चा के बाद अब राहुल गांधी पहुंचे किसानों के बीच, धान लगाई और खेत जुताई करते हुए किसानों से की बातचीत
The Blue Tick : Rahul Gandhi In Haryana : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों आम लोगों के बीच खूब घुलते मिलते नजर आ रहे हैं, भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर्नाटक के परिणाम के बाद गदगद राहुल गांधी कभी ट्रक में यात्रा करते नजर आएं तो कभी एक बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंच कर बाइक ठीक करते। अब राहुल गांधी की तस्वीरे हरियाणा से सामने आई है। हरियाणा के सोनीपत एरिया में राहुल गांधी अचानक खेत में आ गए, यहां उन्होंने धान यानि जीरी लगा रहे किसानों के साथ बाते की, ट्रैक्टर चलाकर खेत में जोता और धान रोपाई भी की। राहुल गांधी को खुद के बीच पहुंचा देख किसान गदगद थे, हालांकि पहले वो राहुल गांधी को नहीं पहचान पाएं थे।
Congress Leader Rahul Gandi कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा के सोनीपत Sonipat में रुके. यहां उन्होंने किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की. उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की. इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों से खेती-किसानी को लेकर बातचीत भी की गई. राहुल Rahul Gandhi ने किसानों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया.
Rahul gandhi Delhi to Shimla Visit राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जा रहे थे. वह सुबह 6.40 बजे सोनीपत पहुंचे। यहां उन्होंने अचानक Madina मदीना गांव में किसानों को खेत जोतते और रोपाई करते देखा तो उन्होंने अचानक अपना काफिला रोक दिया. इसके बाद वह किसानों के बीच खेत में पहुंचे. करीब दो घंटे बाद 8.40 बजे राहुल सोनीपत से शिमला के लिए रवाना हो गए।
राहुल गांधी के रुकने की जानकारी किसी को नहीं दी गई
राहुल गांधी के सोनीपत फार्म Rahul Gandhi at Sonipat Farm में रुकने की जानकारी मिलते ही बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल MLA Induraj Narwal और गोहाना से विधायक जगबीर मलिक MLA Jagbir Malik भी वहां पहुंच गए. नरवाल ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी के आने की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जैसे ही उन्हें ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंचे.
गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि यह क्षेत्र का सौभाग्य है कि राहुल गांधी यहां पहुंचे हैं. वह देख रहा है कि गांव में खेती का तरीका क्या है. किसान धान की रोपाई कैसे करता है? इसमें उन्हें क्या दिक्कतें आ रही हैं?
राहुल गांधी किसान संजय के खेत में पहुंचे
Rahul Gandhi at Madina Village राहुल गांधी मदीना गांव में किसान संजय के खेत में पहुंचे थे. जब राहुल गांधी आये तो किसान और मजदूर मिलकर धान की रोपाई कर रहे थे. सुरक्षा के साथ जब राहुल गांधी खेत की ओर आए तो उन्हें दूर से कोई पहचान नहीं सका. हालांकि, करीब आते ही उन्होंने राहुल गांधी को पहचान लिया. जिसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से खेती और अपने हालात पर खुलकर बात की.
इसी रास्ते से गांव पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. जब वह जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे तो सीधे शिमला जाने की बजाय किसानों के बीच जाने का कार्यक्रम बनाया। सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उन्होंने सोनीपत के ग्रामीण इलाके का रुख किया. वह मुरथल से हाईवे होते हुए कुराड़ रोड बाईपास से गोहाना के लिए निकल गए। वहां से वह बड़ौदा के मदीना गांव पहुंचे. खास बात यह है कि मदीना गांव सोनीपत के जीटी रोड से करीब 50 किलोमीटर दूर है. यह गांव हाइवे से सटा नहीं है बल्कि मुख्य सड़क से काफी अंदर है.
सोनीपत का बरोदा कांग्रेस का गढ़
बता दें कि गांव मदीना सोनीपत के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बरोदा Baroda का हिस्सा है. बरोदा सीट से फिलहाल कांग्रेस के इंदुराज नरवाल उर्फ भालू Induraj Bhalu MLA विधायक हैं. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी के योगेश्वर दत्त को हराया. पूरा बरोदा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के गृह निर्वाचन क्षेत्र रोहतक से सटा हुआ है।
राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक का सफर ट्रक से किया है
हरियाणा में राहुल गांधी Rahul Gandhi का अचानक चौंकाने वाला फैसला पहली बार नहीं है. एक माह पहले भी वह दिल्ली से शिमला जा रहा था। इस दौरान उन्होंने अंबाला में काफिला रुकवा लिया. यहां से वह ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ चला गया। इसका पता तब चला जब कांग्रेस नेताओं ने इसके वीडियो-फोटो जारी किए. इस दौरान रास्ते में राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर से बात की. जानिए उनकी मुश्किलें. कुछ दिन बाद राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया.