मत डालिये डेटा ज्यादा इस्तेमाल की आदत, क्योंकि अब आने वाले दिनों में मोबाइल रिचार्ज हो सकता हैं महंगा
The Blue Tick : Mobile Recharge : अगर आप भी डेटा ज्यादा इस्तेमाल करने की आदत खुद को लगा चुके हैं, तो सुधर जाइए। क्योंकि अब ऐसा होने जा रहा हैं, तो आपकी जेब ढीली कर देगा, आपके तोते उड़ जायेंगे।
मोबाइल टेलीकॉम सर्विस महंगी हो सकती है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल देशभर में 5जी नेटवर्क तैयार करने का काम पूरा करने जा रही हैं। इसके बाद इनका फोकस इस पर हुए खर्च की भरपाई पर होगा।
रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक, रिलायंस जियो ऽजो इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 1.08-1.16 लाख करोड़ रुपए निवेश कर रही है। भारती एयरटेल भी 33,237 करोड़ तक खर्च कर रही है। इसके अलावा 5जी स्पेक्ट्रम पर इन्होंने 41,546 करोड़ खर्च किए हैं। इस तरह ऽजी सर्विसेज पर 1.90 लाख करोड़ खर्च हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए टैरिफ बढ़ाना होगा। आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज के मुताबिक, जुलाई 2017 से अब तक मोबाइल टैरिफ दोगुनी हो चुकी है।
3 करोड़ ग्राहक जोड़ सकती हैं जियो, एयरटेल
फिच का अनुमान है कि 2024 में एयरटेल करीब 1 करोड़ ग्राहक जोड़ेगी, जबकि जियो के साथ इससे दोगुने लगभग 2 करोड़ सब्सक्राइबर जुड़ेंगे। इसका मतलब है कि इनके पास टैरिफ बढ़ाने की गुंजाइश होगी। लेकिन अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि ये कंपनियां 5जी की लागत तो निकालेंगी, पर इस मामले में शायद ही जल्दबाजी दिखाएं।
हर अपग्रेड में मोबाइल सर्विस पर बढ़ा कंज्यूमर खर्च
दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक, 2जी से 3जी और फिर उज्जी से 4जी, हर अपग्रेडेशन में मोबाइल सर्विसेज पर कंज्यूमर खर्च करीब 2.5% बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2023) में ये खर्च करीब 52,400 करोड़ रुपए का रहा। ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक, 4जी से 5जी में कम्पलीट अपग्रेड भी ये खर्च बढ़ाएगा।