hssc group c exam date 2024 : नौकरी का इंतजार खत्म, जल्द आएगी HSSC Group C cet के कैटेगरी एग्जाम की डेट, हाईकोर्ट ने दी परमिशन
The Blue Tick : hssc group c exam date 2024 : अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर हैं, हरियाणा की बात की जाएं तो ज्यादातर युवाओं को hssc cet group c category exam का इंतजार था, ये मामला कोर्ट में फंसा था। जिसे लेकर कोर्ट ने राहत दे दी है।
लंबे समय से जिस बात का इंतजार था, आखिरकार वो अब होता नजर आ रहा है। जल्द ही ग्रुप सी का अब एग्जाम होगा, इसे लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को कोर्ट ने एक राहत दी हैं और HSSC Group C cet ग्रुप-सी के 32 हजार पदों पर Exam परीक्षा करने की अनुमति दी।
परीक्षा नहीं करने के सिंगल बेंच के फैसले पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस high court chief justice रितु बाहरी की खंडपीठ ने रोक लगा दी है। अब इस निर्णय के बाद कभी भी एचएसएससी के ग्रुप सी की कैटेगरी वाइज एग्जाम की तारिख आ सकती हैं, बस एग्जाम होते ही रिजल्ट आएगा और उसके बाद ज्वाइनिंग की दिशा में भी कदम उठाये जाएंगे। हालांकि ये सब कोर्ट के फैंसले के उपर निर्भर रहेगा।
कोर्ट में हरियाणा के एडवोकेट जनरल haryana advocate general बलदेव राज महाजन ने कहा कि योग्य उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। डबल बेंच ने कहा कि वे विवादित कैटेगिरी पर परीक्षा कर सकते हैं, लेकिन हाई कोर्ट High court के फैसले पर रिजल्ट निर्भर होगा।
आपको बता दें कि अगस्त महीने में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की सिंगल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। 5 और 6 अगस्त को ये परीक्षा होनी थी, याचिका में सामाजिक और आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंकों के दस्तावोज की जांच नहीं करने के आरोप सिहत कई तर्क थे। ऐसे में याचिका पर सुनवाई करते हुए, सिंगल बेंच ने मेरिट सूची बनाते हुए इस वेरिफिकेशन को ना करने के आधार पर रोक लगा दी थी। सरकार ने फिर डबल बेंच में इस बाबत अपील करके सिंगल बेंच के निर्णय को चुनौती भी दी।
आयोग ने 32000 पदों में से 11,990 पदों के नौ ग्रुपों (कुल 63 ग्रुप थे) की परीक्षा Exam कराने की परमिशन मांगी थी। इन नौ समूहों में 4 गुणा से कम ही केंडिडेट हैं। CET कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट common eligibility test (सीईटी) नियमों के अनुसार, इन ग्रुपों में 26,603 उम्मीदवारों से चार गुना कम हैं।
याचिका में कहा गया है कि सभी सीईटी योग्यता प्राप्त आवेदकों के नौ वर्गों का स्किल टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया है । वर्ग 58, 59, 60 कैटेगरी के सभी सीईटी क्वालीफाई को इस टेस्ट के बुलाने का निर्णय लिया गया है। स्किल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले केंडिडेट को लिखित एग्जाम की बुलाने का फैंसला लिया गया है। इसलिए कोर्ट इसकी अनुमति दें।