Zodiac Sign: क्या आपको नहीं पता अपनी राशि, क्लिक करके जाने क्या बनती हैं आपकी राशि
The Blue Tick
Astrology, Zodiac Sign मेरा नाम का पहला अक्षर अ हैं और मेरी राशि क्या बनेगी, मेरे नाम का पहला अक्षर र हैं, मेरी राशि क्या होगी, इस तरह से सवाल हर किसी के मन में होते है। इसलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आखिर कैसे आप अपनी राशि के बारे में जान सकते हैं, वो भी नाम के अनुसार। यानि नाम के पहले अक्षर के अनुसार आपकी राशि क्या बनेगी, आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां बताई गई है, ये राशियां किस प्रकार निर्धारित होती है, इस बारे में भी आपको बताएंगे। Meri Rashi Kya hai
Astrology, Zodiac Sign Details : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां बताई गई हैं और कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति के अनुसार राशि निर्धारित होती है. नाम के पहले अक्षर के मुताबिक आपकी राशि कौन सी है, आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को प्रथम यानि पहली राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. मेष राशि का स्वामी मंगल है.
वृषभ राशि (Taurus)- राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ है. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि को राशि चक्र की तीसरी राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. ज्योतिष शास्त्र में मिथुन राशि के चिन्ह में जुड़वां दिखाए गए हैं, मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जो वाणी, वाणिज्य, संचार, गायन, गणित आदि का कारक है.
कर्क राशि (Cancer)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का स्थान चौथा है. से जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना गया है.
सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष चक्र की पांचवीं राशि, सिंह राशि है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.
कन्या राशि (Virgo)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का छठी राशि माना गया है. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है. इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार सातवां है. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है. तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक ज्योतिष के राशि चक्र की आठवीं राशि है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है.
धनु राशि (Sagittarius)- ज्योतिष चक्र के अनुसार धनु को नवीं राशि माना गया है. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है. बृहस्पति ग्रह इस राशि का स्वामी है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार 10वां माना गया है. जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है. इस राशि के स्वामी शनि देव हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि को राशि चक्र की ग्याहरवीं राशि बताया गया है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है.
मीन राशि (Pisces)- राशि चक्र की अंतिम राशि मीन है. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.