The Blue Tick

उठा लिजिये KUK का ये फायदा, 1990 से लेकर अब तक का कोई भी पेंडिंग एग्जाम दें सकते हैं, आ गया kurukshetra university mercy chance 2023 का जबरस्त मौका

अक्सर देखने में आता हैं कि तय समय के बाद हम अपने शिक्षा संबंधित पुराने कोर्स या डिग्री के अंक सुधार के आप्शन को खो बैठते है। लेकिन अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है
 | 
click here to follow us

 The Blue Tickkurukshetra university mercy chance 2023 : अक्सर देखने में आता हैं कि तय समय के बाद हम अपने शिक्षा संबंधित पुराने कोर्स या डिग्री के अंक सुधार के आप्शन को खो बैठते है। लेकिन अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। आपने 1990 से लेकर अब तक कभी भी किसी भी प्रकार का कोर्स या डिग्री कोर्स किया हो तो अब आप दोाबरा से इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते है। जिहां, यानि आप अपनी डिग्री अथवा डिप्लोमा को पूरा कर सकते है।

 

 

KUK कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी kurukshetra university के वीसी प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा kurukshetra university Vice chancellor ने बताया कि रिअपीयर reappear exam, इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट kuk improvement के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों (सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा) सहित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों को स्पेशल मर्सी चांस के तहत परीक्षा दिया जा रहा है। 

 

 


लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय Dr. Deepak Rai, Deputy Director of Public Relations Department ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1990-91 से 2000-2001 के दौरान नामांकित विद्यार्थियों को अतिरिक्त फीस 30 हजार रुपए, परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क दिसंबर 2023, जनवरी 2024, अप्रैल व मई 2024 में,

 

 

और परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क दिसंबर 2023, जनवरी 2024, अप्रैल व मई 2024 में 2024 में और सत्र 2001-2002 से 2009-2010 के दौरान नामांकित छात्र दिसंबर 2023, जनवरी 2024, अप्रैल और मई 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क भी शामिल हैं। शिक्षण सत्र 2010-2011 से अब तक नामांकित छात्रों को 20 हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क, विलंब शुल्क और परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की अनुमति है।