The Blue Tick

REGISTRY INTEQAL : जान लिजिए नया नियम, अब जमीन-मकान की रजिस्ट्री, मृत्यु के समय पार्षदों की गवाही जरूरी

 अगर आप जमीन जायदाद जैसे कि मकान, दुकान या अन्य कोई जमीन को खरीद बेच करने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जान लें कि अब जमीन-मकान की रजिस्ट्री के लिए पार्षदों यानि एमसी की गवाही अनिवार्य हो गई है
 | 
click here to follow us

 The Blue TickREGISTRY INTEQAL अगर आप जमीन जायदाद जैसे कि मकान, दुकान या अन्य कोई जमीन को खरीद बेच करने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जान लें कि अब जमीन-मकान की रजिस्ट्री के लिए पार्षदों यानि एमसी की गवाही अनिवार्य हो गई है। ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद पार्षद कह रहे है। 

 PROPERTY REGISTRATION AND INTKAL हरियाणा के हिसार में तहसीलदार Hisar Tehsildar ने रजिस्ट्री के समय पार्षदों की गवाही अनिवार्य कर दी है। पार्षदों MC ने तहसीलदार के इस फैसले का विरोध किया है. इसे लेकर पार्षदों ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा हैं. HISAR DC UTTAM SINGH डीसी यानि उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि शहर Hisar में तहसीलदार ने सात अगस्त से रजिस्ट्री के समय पार्षद की गवाही जरूरी कर दी है, जो सरासर गलत है. इसके साथ ही इन्तकाल के समय पार्षद की गवाही भी जरूरी कर दी गई है। सभी पार्षद इसका विरोध करते हैं.

पार्षद बोले- वैसा करो, जैसे पहले होता था
आज से पहले रजिस्ट्री के समय वकीलों की गवाही भी मान्य थी, लेकिन तहसीलदार Tehsildar द्वारा इसे अमान्य कर दिया गया है. इन्तकाल Intkal के समय भी पार्षद की रिपोर्ट पर इन्तकाल दर्ज हो जाता था। फोटो खींचने की कोई जरूरत नहीं होती थी. मगर नए फैसले से पार्षदों का सारा समय तहसील में ही गुजरेगा और पार्षद अन्य विकास कार्य नहीं करा पाएंगे। उनकी मांग है कि रजिस्ट्रेशन के समय नंबरदारों Numberdar  और वकीलों Advocate की गवाही ली जाए, जैसा कि लंबे समय से होता आ रहा है.


REGISTRY INTEQAL  पार्षदों ने मांग की है कि Registary रजिस्ट्री (PROPERTY REGISTRATION) के समय पार्षदों को न बुलाया जाए। इसके साथ ही विरासत के इंतकाल के समय फोटो के लिए पार्षद को न बुलाया जाए और रिपोर्ट पर ही इंतकाल किया जाए। बैठक में वरिष्ठ उपमहापौर अनिल सैनी, पार्षद अनिल जैन, डॉ. उमेश खन्ना, मनोहर लाल, भूप सिंह रोहिल्ला, जगमोहन मित्तल, अमित ग्रोवर, प्रीतम सैनी, पिंकी शर्मा, मनोनीत पार्षद सतीश सुरलिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया, पंकज दीवान, सुशील मौजूद रहे। इस अवसर पर। शर्मा, राजकुमार मौजूद रहे।