The Blue Tick

कोर्ट केस में उलझी HSSC TGT Teacher Recruitment को की नैया पार करवाने के लिए HSSC ने की तैयारी, अब कुछ ऐसी होगी पैरेवी, जानिये नई अपडेट, कब तक होगा भर्ती का रास्ता साफ

मामला अदालत में चल रहा हैं, ऐसे में रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। लेकिन अब इसी बात को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीश्न यानि HSSC ने अपना स्टैंड स्पष्ठ किया है
 | 
click here to follow us

The Blue Tick :  अगर आपने भी HSSC TGT Teacher Recruitment के तहत आवेदन किया था, तो ये खबर आपके बेहद काम की है। ये मामला अदालत में चल रहा हैं, ऐसे में रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। लेकिन अब इसी बात को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीश्न यानि HSSC ने अपना स्टैंड स्पष्ठ किया है।

 

 

कमीश्न के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहता हैं कि ये भर्ती जल्द पूरी हो। इसे लेकर प्रयास भी जारी है। उन्होंने काफी कुछ बाते इस भर्ती के बारे में बताई है।

 

TGT भर्ती मामला अदालत में है और सरकारी वकील ने खुद अदालत में स्टेटमेंट ये दे रखी हैं कि रिजल्ट जारी नहीं करेंगे, जबिक इस मामले पर अदालत की तरफ से कोई रोक नहीं लगाई गई थी, तो इस मामले को कैसे हल किया जा रहा है? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'आयोग के विज्ञापन में एचटेट और अनुभव के बारे में शर्ते स्पष्ट हैं।

मुख्य सचिव और विभाग को अदालत में जवाब दायर करना था। HSSC भी अब विभाग द्वारा स्पष्ट किए गए क्रमवार बिंदु के अनुसार उत्तर देगा। 2 अलग अलग केस हैं, इनकी सुनवाई दो अलग-अलग दिनों में होनी है। आयोग का लक्ष्य है कि टीजीटी का मुद्दा हल किया जाए।

एचएसएससी की तरफ से यह रिजल्ट पहले ही घोषित करने की तैयारी में थी, लेकिन अदालत में मामला चला गया, इसलिए यह जारी नहीं हो सका। आयोग तुरंत रिजल्ट जारी करेगा जब अदालत से मंजूरी मिल जाएगी।"