Hssc Group D Answer key 2023 जारी होने का हो गया रास्ता साफ, National Testing Agency को लिख दिया Hssc ने लेटर, ऑब्जेक्शन लगाने के लगेंगे 100 रुपये
The Blue Tick : hssc group d answer key 2023 यानि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से करवाई गई HSSC CET GROUP D के आंसर की का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीश्न के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने स्पष्ठ कर दिया हैं कि अब कभी भी hssc group d answer key 2023 आंसर की आ सकती है।
ऐसे में माना जा रहा हैं कि Haryana Staff selection commission एचएससी दीपावली के बाद अब कभी भी ग्रुप डी की आंसर की जारी कर सकता हैं। लेकिन इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने वाले यानि ऑब्जेक्शन लगाने वाले को 100 रुपये फीस चुकानी होगी।
पिछले महीने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी टेस्ट लिया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस परीक्षा की व्यवस्था की थी। हालाँकि, अभी तक आंसर-की जारी नहीं हुई है। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कभी भी आंसर की जारी कर सकता है। उम्मीद हैं कि दीपावली के बाद ये जारी हो जायेगी। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ग्रुप सी को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
आपको बता दें कि एनटीए ने आयोग से पूछा कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क लेना चाहिए या नहीं, और अगर ऐसा है तो कितना लेना चाहिये? NTA को एचएससी ने पत्राचार किया और उसमें कहा था कि ग्रुप सी से जितना लिया गया शुल्क अब ग्रुप डी में भी उतना ही शुल्क लिया जाएगा।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीश्न के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से जब पूछा कि आंसर की कब तक जारी की जाएगी? जवाब में उन्होंने कहा कि एनटीए आंसर की अब कभी भी जारी कर सकता है।