Haryana parivar pehchan patra authority : फैमिली आईडी को लेकर आई नई अपडेट, अब होगा बड़ा काम
The Blue Tick : Haryana parivar pehchan patra authority: सरकार की योजनाओं को लेने के लिए तरह तरह के प्रयोग किये जाते हैं, हरियाणा की बात की जाएं तो यहां फैमिली आईडी यानि परिवार पहचान पत्र को ही अहम माना गया है। अब इसमें समय समय पर बदलाव हो रहे रहे, एक नया काम इसे लेकर सरकार ने किया हैं, दरअसल सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण बना दिया है।
PPP हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (एचपीपीए) HPPA का गठन किया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से एक समन्वयक भी नियुक्त किया गया है. जिसके जरिए सरकार को फैमिली आईडी की कम्युनिटी आउटरीच के बारे में पता चलेगा और साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी होगी.
family id coordinator सरकार ने रेवाडी निवासी सतीश खोला को समन्वयक नियुक्त करने के आदेश जारी किये हैं। सरकार ने इनकी नियुक्ति एक साल के लिए की है. इस काम के लिए उन्हें सरकार की ओर से 1.25 लाख महीने की सैलरी भी मिलेगी. यह कैसे काम करेगा इसकी विस्तृत नियम व शर्तें बाद में जारी की जाएंगी।
कौन हैं सतीश खोला details about Satish Khola
BJP संयोजक सतीश खोला रेवाडी Rewari विधानसभा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में वह भाजपा सेवा प्रकोष्ठ, हरियाणा के प्रदेश संयोजक हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक, खोला ने पार्टी नेतृत्व को रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
Total Family Id in Haryana फैमिली आईडी में अब तक कितने रजिस्ट्रेशन?
Haryana Family ID हरियाणा में अब तक लगभग 72 लाख परिवार पीपीपी पर पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से करीब 68 लाख परिवारों का डेटा सरकार द्वारा सत्यापित किया जा चुका है. सरकार के पास अब कुल 2 करोड़ 83 लाख लोगों का डेटा उपलब्ध है.
इन आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अनुसूचित जाति परिवारों की संख्या 13 लाख 68 हजार 365 है. यानी आज की कुल आबादी 58 लाख 61 हजार से ज्यादा है.
इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के 11 लाख 23 हजार 352 परिवार हैं और इनकी जनसंख्या 47 लाख 93 हजार 312 हो जाती है।