क्या आपको पता हैं आपके एरिया में कितनी बिजली चोरी हो रही है, कुंडी लगाने वाले खूब चकमा दें रहे हैं, power theft detection पर फोक्स कर रहा महकमा, बिजली विभाग को हर महीने हो रहा 22 करोड़ का नुकसान
हरियाणा प्रदेश में हो रही बिजली चोरी की वारदाते लगातार जारी है। प्रदेश में प्रति महीने औसतन 22 करोड़ रुपये, जिहां आपने ठीक सुना 22 करोड रूपये से अधिक की बिजली चोरी होती है। हालांकि आंकडो पर नजर दौडाएं तो सालाना करीबन 275 करोड़ रुपये कीमत की बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। अगर केलकुलेशन करे तो साल में लगभग 82 हजार बिजली चोरी के केस सामने आते हैं।
एक तरह से बिजली चोरी के प्रतिदिन औसतन 225 मामले पकड़ में आते हैं। खास बात यह है कि ये आंकड़े तो वो हैं जो सरकार ने पकड़ लिये हैं, आप इसी से अंदाजा लगा लिजिये जो लोग पकड में नहीं आएं वो कितने होंगे। हैं। इनके अलावा जो बिजली चोर पकड़े नहीं जाते उनकी संख्या अलग है।
बिजली चोरी पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहली बार सभी विद्युत निगम घाटे की जगह मुनाफे में हैं। लाइन लॉस को 36% से 14% पर लाया गया है।
साल बिजली चोरी के केस
2013 16496
2014 9239
2015 16095
2016 22633
2017 95407
2018 55225
2019 28328
2020 62605
2021 65328
2022 82087
2023 36697 (जुलाई तक)