The Blue Tick

Dhirendra Shastri next program 2023 : हरियाणा के इस एरिया में आएंगे बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री! तैयारियों में जुटा सेवा मंडल

मंडल के कुछ सदस्यों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान चालीसा पाठ करवाने का सुझाव दिया 
 | 
click here to follow us

The Blue Tick डिजिटल डेस्क। Dhirendra Shastri next program बागेश्वर धाम Bageshwar dham के प्रसिद्ध पंडित एवं कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री हरियाणा में आ सकते है!  इसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है। पीठाधीश्वर का ये दौरा हरियाणा के हिसार में होने की तैयारियां चल रही है। बकायदा इसे लेकर श्री बागेश्वर धाम सेवा मंडल हिसार के शिष्ट सदस्यों ने पिछले महीने बागेश्वर धाम में पहुंच कर इस बारे आग्रह किया है।

 

समाजसेवी इंदरजीत कुलहरिया ने बताया कि bageshwar dham sarkar बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Dhirendra shastri को हिसार आने का निमंत्रण दिया गया और उन के मुख से हनुमान कथा श्रवण का सौभाग्य हिसार वासियों को देने का अनुमोदन किया गया। जिसे महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और नवंबर और दिसंबर के दौरान हिसार में कथा करने की उम्मीद जताई है। 

 


आयोजन को सफलतापूर्वक करने हेतु मंडल के सदस्यों द्वारा दो से तीन मीटिंग की जा चुकी है जिसमें कथा स्थल के लिए उपलब्ध जगह पर विचार विमर्श किया गया और मंडल के कुछ सदस्यों द्वारा एचएसवीपी और नगर निगम को जगह उपलब्ध करवाने बारे एप्लीकेशन भी दी गई।




 बागेश्वर धाम पहुंचे हिसार के सेवक

 

इसी कड़ी में एक मीटिंग हाल ही में हुई हैं, जिसमें हिसार शहर में हो रहे आयोजन में शहर के अन्य लोगों को भी शामिल करने बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में मंडल के कुछ सदस्यों ने 4 जुलाई को Dhirendra shastri birthday धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान चालीसा पाठ करवाने का सुझाव दिया गया, जिसे मंडल के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मान लिया गया। इसी कड़ी में हिसार के बुधला संत मंदिर, सेक्टर 14,हिसार में 11 हनुमान चालीसा पाठ कराने और प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया। 


 

 


मंडल के सदयो में श्याम गोयल,गौरव अरोड़ा,इंदरजीत कुलहरिया,प्रेम वर्मा,राजेंद्र कुमार जैन,कुलबीर जांगड़ा,अशोक बंसल,संजय गर्ग, पवन पूनिया,पूर्ण बंसल, राहुल सिंगल,संदीप मित्तल, सुरभि डार्गन, कमलेश वर्मा ,संतोष खुराना  शामिल रहे। मंडल के सदस्यों द्वारा हिसार शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों और कथा प्रेमियों से आग्रह है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और कथा को सफल करने हेतु अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें। Dhirendra Shastri next program



 


आपको बता दें कि फिलहाल तैयारियां संस्था की तरफ से की जा रही हैं, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर उनके कार्यालय से कन्फर्मेशन होना बाकी हैं। हमने इस बारे में संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनके कार्यालय में बातचीत नहीं हो पाई। वैसे हिसार की श्री बागेश्वर धाम सेवा मंडल की तरफ से बैठकों का दौर चल रहा हैं, साथ ही प्रयास इनका यहीं है कि जिन दो माह का जिक्र किया गया हैं, उनमें हिसार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा के कार्यक्रम जरुर हो।