common krait snake : सावधान! बाड़ का पानी उतर गया, लेकिन अब सांपों का कहर, फतेहाबाद में मिला कोबरा से भी 4 गुना ज्यादा खतरनाक सांप
The Blue Tick :
common krait snake : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सांपों के निकलने का दौर लगातार जारी है, बाड़ का पानी भले ही उतर गया हो, लेकिन अब आबादी सांपों से घबराई हुई है। अब फतेहाबाद में कोबरा से भी ज्यादा जहरीला माना जाने वाला खतरनाक प्रजाति का सांप पकड़ा गया है. कॉमन क्रेट krait snake प्रजाति का यह सांप कोबरा और भारत के सबसे जहरीले सांप से भी 4 गुना ज्यादा खतरनाक माना जाता है। world's dangerous Snake
एक कॉमन करैत सांप मिला, दूसरा गायब
Snake man pawan jogpal स्नेक मैन पवन जोगपाल की टीम ने इसे गांव ढाणी इस्सर में एक ग्रामीण की पशुशाला से पकड़ा है। यह सांप देखने में जितना खूबसूरत और फुर्तीला है, जानने में उतना ही खतरनाक है। यहां 2 कॉमन क्रेट और एक कोबरा सांप देखा गया.
जोगपाल की टीम के हाथ एक कॉमन क्रेट सांप common krait आया, बाकी दोनों सांप काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिले, जिस पर क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने को कहा गया है। ओम प्रकाश बुडानिया के घर पर बने बाड़े में सांप दिखाई दिए। common krait snake in hindi
सांप को काबू कर जंगल में छोड़ दिया गया
सांप दिखने की सूचना स्नेक मैन पवन जोगपाल और बब्लू को दी गई। टीम मौके पर पहुंची तो बाड़े में उपलों के बीच सांप नजर आया। बड़ी मुश्किल से सांप को काबू कर जंगल में छोड़ दिया गया, लेकिन 2 और के न मिलने से लोग दहशत में हैं।
is common krait snake poisonous पवन जोगपाल ने बताया कि common krait यह सांप दिन में शांत रहता है और रात में सक्रिय हो जाता है। शिकार की तलाश में निकलता है. यह सांप बेहद पतला, फुर्तीला और खूबसूरत दिखता है। इसका जहर कोबरा cobra snake से भी 4 गुना ज्यादा घातक माना जाता है। इसलिए भारत में खतरनाक सांपों की श्रेणी में इसे पहले नंबर पर और कोबरा को दूसरे नंबर पर रखा गया है।