uidai new notification 2023 : आधार कार्ड को लेकर आ गई नई अपडेट, अब 14 सितंबर हैं आखिरी तारिख, करना होगा ये काम
The Blue Tick डिजिटल डेस्क। uidai new notification 2023 : अगर आपके पास आधार कार्ड हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है। सरकार ने आधार को लेकर एक नई अपडेट जारी की है। अगर आपने इस अपडेट के तहत बताया गया कदम नहीं उठाया तो हो सकता हैं कि आपको आनलाइन आधार से जुड़ी सेवाएं लेने में दिक्कत आएं।
हरियाणा के हिसार के उपायुक्त यानि उत्तम सिंह DC IAS UTTAM SINGH ने बताया कि आधार कार्ड मुख्य दस्तावेज है। इसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा आधार कार्ड अपडेशन की अवधि को 14 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले आधार अपडेशन की अवधि को 14 जून निर्धारित किया हुआ था।
उन्होंने बताया कि अकेले हरियाणा के हिसार जिले में 20 लाख 95 हजार 332 आधार कार्ड पंजीकृत हैं। इनमें से जन्म से लेकर 5 साल तक के 1 लाख 7 हजार 636, 6 साल से 18 साल तक के 4 लाख 26 हजार 890 तथा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 15 लाख 60 हजार 806 नागरिकों के आधार कार्ड पंजीकृत हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) UIDAI NEW NOTIFICATION की गाइडलाइन के मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है और उसे अपडेट करवाना अनिवार्य है। Aadhar card new notification
ऐसा नहीं करने पर आपका आधार कार्ड वैलिड नहीं माना जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड अपडेट सेवा को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। पहले नि:शुल्क आधार कार्ड को अपडेट करने की तारीख 14 जून 2023 निर्धारित किया गया था। नागरिक नि:शुल्क अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। हालांकि ये सुविधा केवल माईआधार पोर्टल के जरिए अपडेट कराने पर ही है। अगर आप आधार केंद्र पर जाएंगे, तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। aadhar card
DC Hisar उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस भी नागरिक ने अपना 10 साल से आधार कार्ड अपडेट 10 year old aadhar update नहीं करवाया है, वे 14 सितंबर तक अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य करवा लें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
नागरिक अपने Aadhaar Card आधार कार्ड अपडेट करने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या स्वयं का पहचान पत्र माई आधार my aadhaar (एसएसयूपी) पोर्टल तथा https://myaadhaar.uidai.gov.in के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन अपलोड कर आधार अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए aadhaar card update आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की भी सलाह दी है।