The Blue Tick

Super 100 registration : ये हैं धाकड़ एग्जाम, बच्चे ने पास किया सुपर 100 तो समझ जाओं बन गया करियर, जानिये सरकार कैसे करती हैं मदद

सुपर-100 परीक्षा के माध्यम से शिक्षा विभाग की बच्चों को सुपर बनाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी की है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक कर सकते हैं।
 | 
click here to follow us

The Blue TickSuper 100 registration :  सुपर-100 परीक्षा के माध्यम से शिक्षा विभाग की बच्चों को सुपर बनाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी की है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक कर सकते हैं। यह परीक्षा दो लेवल की होगी। लेवल एक की परीक्षा छह फरवरी को तो लेवल दो की परीक्षा नौ अप्रैल को होगी।

प्रदेशभर में होने वाली यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के अंक चार होंगे और परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा का विषय आठवीं, नौंवी और 10वीं का गणित होगा। इस परीक्षा में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा नौवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।

लेवल-1 की परीक्षा पास करने के बाद सुपर-100 के कैंप में तीन दिन कार्यशाला में भाग लेना होगा। वहां उनको बेसिक गणित व विज्ञान पढ़ाया जाएगा। साथ ही उनका पढ़ाई करने और उनकी क्षमता के साथ व्यवहार देखा जाएगा। बेसिक परीक्षा लेकर फाइनल चयन किया जाएगा।


25 जनवरी तक आनलाइन कर सकते हैं पंजीकरण
सुपर-100 के अलावा मिशन बुनियाद भी बच्चों की बुनियाद मजबूत कर रहा है। इसके तहत 25 जनवरी तक आनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। आठवीं कक्षा के बच्चे इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं। सातवीं कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य किया गया है।


मिशन बुनियाद परीक्षा तीन लेवल की होगी: मिशन
बुनियाद परीक्षा में कक्षा आठवीं के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में भी सुपर-100 की तरह एक और दो लेवल की लेवल-1 की परीक्षा 30 जनवरी, लेवल-2 की परीक्षा 29 फरवरी को होगी। परीक्षा 200 अंक की होगी । 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह परीक्षा भी दो घंटे की होगी। लेवल-3 परीक्षा में 20 अंक होंगे।

सुपर-100 और मिशन बुनियाद दोनों ही परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की है। दोनों परीक्षाएं बच्चों को दिमागी रूप से सुपर बनाएंगी और उनकी बुनियाद को मजबूती देंगी। यह परीक्षा आठवीं और 10वीं के बच्चों के लिए है।

नरेश महता, जिला शिक्षा अधिकारी