The Blue Tick

Crime : जींद के गांव में सरपंच को मारी गोलियां, मौत

वारदात के दौरान सरपंच पर फायरिंग की गई
 | 
click here to follow us
The Blue TickCrime : हरियाणा में सरपंच पर फायरिंग कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया हैं, वारदात के दौरान सरपंच को  4 गोलियां मारी गई है। वारदात जींद की हैं। 

 

Jind जींद जिले के उचाना क्षेत्र के काब्रछा गांव kabarchha village के सरपंच मनीष Sarpanch Manish की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गांव के ही दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. वे गोली मारकर मौके से भाग गए। हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. दिनदहाड़े सरपंच की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया. हत्यारों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है. सरपंच को चार गोलियां लगीं

 

 

बताया गया है कि गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे गांव के ही दो युवकों ने सरपंच मनीष Sarpanch Manish को गोली मार दी. मनीष को 4 गोलियां लगीं जिसमें 2 गोली मनीष के सिर में, एक गोली कमर में और एक गोली बांह में लगी. गोली लगने से मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का शव उचाना नागरिक अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

सरपंच कार्यालय में बैठे थे

kabarchha village jind काब्रछा गांव में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सरपंच मनीष गांव में अपने कार्यालय में बैठे हुए थे. इसी दौरान दो युवक अंदर आये और सरपंच पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावर तमंचे लहराते हुए भाग निकले। गंभीर हालत में सरपंच को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में सरपंच की मौत हो गई.