The Blue Tick

Film Actor Satish Kaushik Case Update : फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत मामला, फार्म हाउस पर मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

Now a new revelation has come to light in the investigation of the death of film actor and director Satish Kaushik, popularly known as Calendar and Mr. In the initial post-mortem of Satish Kaushik, the cause of death was being told as cardiac arrest, but now the police investigating have reached the farm house in Delhi on Saturday, where Satish was present. Let us tell you that Satish Kaushik attended the Holi party here a day before his death and pictures related to his Holi were also revealed. If media reports are to be believed, the police have found some medicines in the search of the farm house, in such a situation, the police have now started investigation from every angle. According to the information, the police want to interrogate the owner of the farm house, but he is said to be absconding. Let us tell you that the calendar i.e. Satish Kaushik died suddenly in Delhi at around 1:30 am on Wednesday night. He was only 66 years old. Delhi Police says that the death of Satish Kaushik seems to have happened under suspicious circumstances, in which case the post-mortem of his body was done. Its detailed report has not been revealed yet, but the report is definitely awaited. However, the initial postmortem report stated the cause of death as cardiac arrest.
 | 
click here to follow us
Film Actor Satish Kaushik Case Update : फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत मामला, फार्म हाउस पर मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

Satish Kaushik Death case: अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के मौत की जांच में अब एक नया खुलासा हुआ है

Film Actor Satish Kaushik Case Update : फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत मामला, फार्म हाउस पर मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

The Blue Tick

कलैंडर Calendar के नाम से मशहूर और मिस्टर इंडिया फिल्म (Mr. India Movie) के जरिये शोहरत हासिल करने वाले फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के मौत की जांच में अब एक नया खुलासा हुआ है, इस खुलासे के बाद से मानों सभी के होश उड़ गए है, आपको याद ही होगा कि सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) के शुरुआती पोस्टमार्टम (Postmartam) में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बतलाई जा रही थी, लेकिन अब जांच कर रही पुलिस शनिवार को दिल्ली के उस फार्म हाउस पर पहुंची है, जहां सतीश मौजूद थे। आपको बता दें कि सतीश कौशिक मौत से एक दिन पहले यहीं होली पार्टी में शामिल हुए और उनकी होली Holi से संबंधित तस्वीरे भी सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस (Delhi police) को फार्म हाउस की तलाशी में कुछ दवाएं मिली है, ऐसे में पुलिस ने अब हर एंगल से जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन वो फरार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि कलैंडर यानि सतीश कौशिक का बुधवार रात करीबन 1:30 बजे दिल्ली (Delhi) में अचानक निधन हो गया था। उनकी उम्र केवल 66 साल थी। Age of satish kaushik दिल्ली पुलिस का कहना है कि सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई प्रतीत होती है, ऐसे में उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट का इंतजार जरुर है। हालांकि, शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट Cardiac arrest बताई गई थी। satish kaushik case update

Film Actor Satish Kaushik Case Update : फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत मामला, फार्म हाउस पर मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

एक केस में वॉन्टेड है फार्म हाउस का मालिक
न्यूज एजेंसी की माने तो होली की पार्टी एक बिजनैसमैन के फार्म हाउस Farmhouse में हुई थी। वो बिजनैसमैन खुद भी उस पार्टी में था, और वो खुद भी एक मामले में वॉटेंड था। ऐसे में पुलिस इससे सवाल-जवाब करने पहुंची थी, लेकिन वो नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस पार्टी में और जो—जो लोग शामिल हुए थे, उन मेहमानों की भी छानबीन शुरु कर दी गई है, यानि उस लिस्ट की पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर कौन—कौन उस पार्टी Holi party में शामिल थे। पुलिस को डॉयरेक्टर सतीश कौशिक की मौत की सूचना अस्पताल के जरिये मिली थी। पुलिस का कहना है कि सतीश कौशिक की तबीयत खराब होने से अस्पताल तक पहुंचने के वक्त उनके साथ-साथ कौन था, उनके साथ आखिर क्या हुआ था? इस एंगल से भी जांच की जा रही है। ऐसे में उस दौरान जो—जो वहां थे, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी। इसके साथ ही सतीश कौशिक की मौत की असल वजह जानने के पुलिस बिसरा रिपोर्ट की बांट देख रही है। Police investigation regarding satish kaushik death case

हरियाणा में जन्मे थे सतीश, दिल्ली से स्कूली पढ़ाई की
कलैंडर के नाम से मशहूर सतीश कौशिक का हरियाणा से खासा नाता रहा है, उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ एरिया में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल में हुई थी। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानि NSD में दाखिला ले लिया था, इसके बाद साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी की थी। मात्र 2 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था। (Study part of satish kaushik)